Friday, 30 August 2013

नए ज़माने का इश्क

नए ज़माने का इश्क

महबूबा के गालों पर 
सुरमे से बनाए गए 
तिल जैसा हो चला है 

जितना जाली और महीन 
उतना दिलचस्प और हसीन 


होंठों के जितना पास 
उतना ही खासम-खास   


फैशन के इस दौर में 
गारन्टी कि इच्छा ना करें 

No comments:

Post a Comment