Friday 30 August 2013

Existentialism overrated है

ये सारा तमाशा,
'तीन-पांच'
और उन्माद 

Identity का है 

कुछ उसकी मौजूदगी का, 
तो बाकी उसकी गैर-मौजूदगी का

मानने को जी नहीं चाहता 
कि पांच बिलियन साल के 'Process' में 
'अमीबा/प्रोटोजोआ' से तुम इंसान बने

तो उसके ही जैसे 
Single Cell, 
दिशाहीन,
रेंगते, बिल-बिलाते

ठीक ही कहा था मेरे इक दोस्त ने 
Evolution और Existentialism
overrated है ....

No comments:

Post a Comment