Friday 30 August 2013

चूमना मना है

फ़रमान आया है कि
इस महीने की चौदह को 
चूमना मना है 

चूमने से ये मुल्क 
और इस मुल्क की सभ्यता 
वेस्टर्न होकर 
भ्रष्ट हो जाएगी 

बात लाज़मी भी है 

ये हिंदुस्तान है बे 
ऐसे ज़ाहिल फ्रांसीसी अदा से 
मुह में मुह घुसा के तो ना चूमो !! 

ज़रा तमीज़ से चूमो 
दूर दूर रह के चूमो 
लिहाज़ कर के चूमो 
हिज़ाब कर के चूमो 
हिसाब कर के चूमो 
बिना आवाज़ के चूमो 
बत्ती बुझा के चूमो 
आँख झुका के चूमो 

और चूमने के बाद 
परवरदिगार से कहो - "सॉरी"
और उसे वादा करो, कि
इस घटिया हरकत की भरपाई को 
कुछ क़त्ल,
बलात्कार
और फाँसियाँ 

हमारे ज़ेहन पर उधार रहेंगे !!

2 comments:

  1. सिर्फ इक आह निकल के रह गई.

    ReplyDelete
  2. आज पुराने निखिल सचान को भी पढ़ा। अच्छा लगा। आगे उम्मीदें और भी बड़ी है.... 

    ReplyDelete