Friday, 30 August 2013

जज़्बा


ये बात 
ख़ासी अजीबो-गरीब है 

कि तुम 
ज़मीन से 'उड़ी' मारकर 
'अपोलो' और 'लूना' से 
चाँद तलक़ भी पहुँच गए 

लेकिन,

एक छाती लाँघ के, 
दूसरी छाती, 
उसके दिल तलक़ 
पहुँचने के मिशन में 

कभी तुम्हारा 'ईंधन' 
कम पड़ गया 
और कभी तुम्हारा 
"जज़्बा"

No comments:

Post a Comment